एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन (हि.प्र.)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, सोलन (हि.प्र.)- आयोजित जी.एस.टी. कार्यशालाओं की रिपोर्ट ।
क्र.सं. |
कार्यक्रम की तिथि |
कार्यक्रम की रिपोर्ट |
1. |
10.06.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने नालागढ औद्योगिक संघ, नालागढ के सहयोग से होटल ज्ञानज्, नालागढ में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
2. |
10.06.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने बी.बी.एन.आई.ए., बद्दी एवं एच.पी.सी.बी.एम.ए., बद्दी के सहयोग से बी.बी.एन.आई.ए., हॉल बद्दी में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
3. |
16.06.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने लघु उद्योग भारती, बद्दी के सहयोग से होटल एम.जी. रिजेंसी, बद्दी में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
4. |
16.06.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने लघु उद्योग भारती, परवाणु, लॉयंस क्लब, परवाणु एवं एचडीएफसी बैंक, परवाणु के सहयोग से होटल विंड्ज्मूर, परवाणु में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
5. |
28.06.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने टाहलीवाल औद्योगिक संघ, टाहलीवाल के सहयोग हिमगौरव आईटीआई, संतोखगढ़ में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
6. |
18.07.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने हिमकुश एजुकेशन सोसायटी, चम्बा में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
7. |
18.07.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने एप्टेक कम्प्यूटर सैंटर, सोलन में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
8. |
18.07.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने स्टील एण्ड वूडन फर्नीचर मैन्यूफैक्चरिंग ऐसोशिऐशन, मण्डी के सहयोग से होटल रिवरबैंक, मण्डी में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 58 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
9. |
24.07.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने लघु उद्योग भारती, एन.एस.आई.सी., हिमाचल ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग ऐसोशिऐशन, डी.एल.डब्ल्यू, आर.सी.एफ के सहयोग से होटल काला अम्ब, मारकण्डा में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
10. |
27.07.2017 |
एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, सोलन ने नालागढ इंडस्ट्री ऐसोशिऐशन, नालागढ़ के सहयोग से होटल हैरिसन, नालागढ़ में जी.एस.टी. पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
|
Aluminium fabricated items like doors, windows, staircase, hand rails and supports, railings for verandas, corridors etc. Aluminium fabricated items like doors, windows, staircase, hand rails and supports, railings for verandas, corridors etc.
Himachal Pradesh is the land of lush green fields and vibrant entrepreneurial culture. It is one of the fastest growing States of the country.
© Official website of MSME-Development Institute, Chambaghat, Solan (HP) India.